सूचना के अधिकार से सामने आया अव्यवस्था का एक कारण

सूचना के अधिकार से सामने आया अव्यवस्था का एक कारण 

आपको अवगत कराना है की मिशन भारतीयम के द्वारा उपयोग किये गए सूचना के अधिकार के जवाब में जिला कारागार , बस्ती जनपद , उत्तर प्रदेश ने सूचित किया है की कारागार में निरुद्ध बंदियों की संख्या ८८० है जबकि कारागार की वास्तविक क्षमता ४८० है . 

मिशन भारतीयम इस सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिख रही है क्यूंकि संस्था ऐसा विश्वास है की इस प्रकार के कार्यों से अव्यवस्था का जन्म हो रहा है. लगभग दो गुने लोगों को सरकार द्वारा जेलों में ठूंस कर रखना जहाँ एक ओर इस बात का द्योतक है की अव्यवस्था निश्चित होगी, वहीँ दूसरी ओर इससे ये निष्कर्ष निकलता है की जेल के कर्मचारियों पर अधिक बोझ पड़ रहा  होगा और दोनों तरफ इस कारण से निराशा, क्रोध आदि का जन्म होना स्वाभाविक है .

मिशन भारतीयम सभी प्रकार के मानवाधिकार हेतु समर्पित संस्था है जो देश भर में विभिन्न जगहों पर मानवाधिकार, शान्ति, सद्भावना और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर कार्य कर रही है . 




0 comments:

Post a Comment